संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र।साहित्यिक सामाजिक संस्था सोन संगम शक्तिनगर की ओर से सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र भूषण शुक्ला ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गोपाल तिवारी प्रधानाचार्य विवेकानंद शिशु मंदिर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रीति शर्मा,प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय शक्ति नगर तथा कृष्णा राम प्रधानाचार्य अंबेडकर विद्यालय शक्ति नगर के रूप में उपस्थित रहे अतिथियों का स्वागत सोन संगम के अध्यक्ष,डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक एफ एम एनटीपीसी शक्तिनगर ने किया मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए गोपाल तिवारी ने कहा कि, शिक्षा और शिक्षक के प्रति राधाकृष्णन समर्पित रहे। देश का निर्माण एवं विनाश शिक्षक की गोद में पलते हैं जब तक विद्यार्थी जीवित है तब तक उसका शिक्षकत्व जीवित रहेगा ।शिक्षक स्वास्थ्य से अलग हटकर उसका स्वध्यायी होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र शुक्ला ने कहा कि आधुनिक परिवेश में शिक्षक एवं शिक्षार्थी के बीच में थोड़ा बदलाव आया है नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक को और अधिक अपने को तैयार करना पड़ेगा। केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने कहा कि ,शिक्षक वही है जिसको देखकर मनपसंद हो जाए। शिक्षक को विद्यार्थी के भविष्य को उज्जवल बनाने के विषय में सोचना चाहिए। अंबेडकर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा राम ने कहा कि आत्म बल की शिक्षा कि आज के प्रवेश में आवश्यकता है। जिस शिक्षा से अगर आत्म बल का निर्माण नहीं होता है तो वह शिक्षा विद्यार्थी के लिए जहर के समान है। अन्य वक्ताओं में सेंट जोसफ विद्यालय शक्ति नगर के वरिष्ठ अध्यापक चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि हमें अंग्रेजी सीखने की आवश्यकता है अंग्रेजियत नहीं आज की युवा पीढ़ी अंग्रेजी को लेकर अपनी भविष्य को बर्बाद कर रही है विवेकानंद वरिष्ठ विद्यालय के अध्यापक उमापति त्रिपाठी ने शिक्षा की महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि न जाने क्यों आज की युवा पीढ़ी शॉर्टकट में विश्वास कर रही है विस्तार अध्ययन के प्रति उसके भाव थोड़े दुर्बल दिखाई दे रहे हैं। इस आयोजन में केंद्रीय विद्यालय शक्ति नगर,से मृत्युंजय सिंह, मनोज कुमार सिंह,विवेकानंद वरिष्ठ विद्यालय,से अनिल चतुर्वेदी ,उमापति त्रिपाठी, सरस सिंह विवेकानंद शिशु मंदिर विद्यालय,से अभिमन्यु त्रिपाठी,संजय सिंह,रमाकांत पांडेय अंबेडकर विद्यालय,से प्रदीप कुमार,शीला सिंह लायंस स्कूल से श्रीमती गीता सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से डॉ अनिल कुमार दुबे डॉ दिनेश कुमार डॉ अवनीश कुमार दुबे के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय छिलका तन से विजयलक्ष्मी पटेल एवं अनिता, बैढ़न कॉलेज से कंप्यूटर शिक्षक जेपी पासवान इत्यादि उपस्थित रहे, जिनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा मानिक चंद पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन सोन संगम के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार दुबे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में, बद्री प्रसाद ,गुलाब सिंह,सीताराम, मनोरमा,पूजा कुमारी,अनुष्का,व्यंजना इत्यादि लोग उपस्थित रहे।