संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल सोनभद्र। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आर०पी०पी०जी० कॉलेज धरसड़ा के सभागार में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के०पी० मौर्य व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अमरेश चन्द्र,अरुण पांडेय रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के०पी० मौर्य ने अपने वक्तव्य में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा का महत्व समझाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य नागेश पांडेय ने की तथा उक्त कार्यक्रम का संचालन अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ललितेश मिश्र ने किया।कार्यक्रम में अन्य कॉलेज के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद मिश्र, संजय गोस्वामी, अवधेश कुमार, यज्ञबहादुर व शिक्षिका के रूप में ममता सिंह, रीखा पटेल व करुणा चौरसिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अभाविप के नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल, सहमंत्री अनमोल केशरी, कुशाग्र दूबे, असलम, SFD संयोजक सुधांशु सिंह SFS संयोजक विरेन्द्र प्रताप,नगर सोशल मीडिया संयोजक अभय शुक्ला, सौम्य त्रिपाठी व रवि अग्रहरि उपस्थित रहे।