देवरिया, निज संवाददाता। नगरपालिका में नामांतरण पखवाड़ा शुरू होने जा रहा है। इस पखवाड़े में नगरपालिका में लंबित भवनों के नामांतरण के सभी मामलों पर सुनवाई व निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका में विशेष तैयारी शुरू कर दी गई है।
नगरपालिका परिषद में भवनों के नामांतरण के लगभग 274 मामले लंबित हैं। इसमें 192 प्रकरण 45 दिन के अंदर के हैं। इस बड़ी संख्या को देखते हुए अध्यक्ष अलका सिंह ने अधिशासी अधिकारी को लंबित मामलों के अविलंब निस्तारण के लिए नामांकन पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अध्यक्ष की मंशा भवन स्वामियों की मृत्यु के बाद वास्तविक मालिकों को बिना किसी परेशानी के भवन पर नाम चढ़वाना है। इससे नगरपालिका को राहत मिलेगी।
साथ ही भवन स्वामियों के उत्तराधिकारियों को कार्यालय के बार बार चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि नगरपालिका परिषद कार्यालय में भवन नामांतरण पखवारा नौ सितंबर से 23 सितंबर तक होगा। इसमें नामांतरण के सभी लंबित मामलों पर सुनवाई की जाएगी। इस बीच सभी आपत्तियों का निस्तारण कर नाम दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।