देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिग्विजय नाथ सिंह व मंत्री डा. विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को संबोधित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीआईओएस शिव नरायन सिंह को दिया।
धरनारत शिक्षकों को संबोधित करते वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष कामेश्वर पाण्डेय ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन को लागू नहीं किया जाता शिक्षक, कर्मचारी आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कोरोना काल के 18 माह के डीए का भुगतान करने, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को 15 हजार महीना मानदेय देने, संविता समाप्त करने की मांग की।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिग्विजय नाथ सिंह ने अंशदायी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर भविष्य निधि पेंशन योजना लागू करने, माध्यमिक शिक्षा परिषद की पारिश्रमिक दरों को केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की दरों के समकक्ष करने, अध्यापकों को एलटी वेतनक्रम से प्रवक्ता वेतनक्रम में पदोन्नति करने, प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों का वेतन अनुमन्य करने, अध्यापकों, कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष करने, शिक्षा सत्र जुलाई से जून परिवर्तित करने, माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति तथा व्यवसायिक शिक्षकों को नियमित करने, माध्यमिक विद्यालयों में विद्युत बिलों का घरेलू के अनुसार बिल का भुगतान करने, अलंकार योजना में प्रबन्धकीय अंश 26 प्रतिशत के स्थान पर 6 प्रतिशत करने,अध्यापकों को राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग की।
इसमें जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, बैकुण्ठनाथ कुशवाहा, अपरबल यादव, सुधाकर मिश्र, जय मिश्र, सीताराम तिवारी, गुलाब यादव, प्रमोद यादव, योगेन्द्र तिवारी, रणजीत चौहान, शशिकांत सिंह, शिवेन्द्र तिवारी,अन्नपूर्णा पाण्डेय, शिक्षित पाण्डेय, असगर अली, नंदजी ओझा आदि शामिल रहे।