तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। दो सप्ताह से गायब किशोर का सुराग नहीं मिलने पर परिवार तथा उसकी मां का रो रोकर आंखें पथरा गई हैं। घर में कई दिनों से चूल्हे नहीं जल रहे है। पुलिस इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर निवासी नागेंद्र कुशवाहा का 13 वर्षीय पुत्र सुशील 15 अगस्त को अपने वार्ड के कुछ लड़कों के साथ पुणे कमाने को निकला, लेकिन वह रास्ते से ही गायब हो गया। अपने बहन से 16 अगस्त को मध्य प्रदेश के विदिशा स्टेशन के आसपास से अंतिम बार बात किया था। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उसके साथ गए बच्चे वापस अपने घर चले आए। परिजनों ने उनसे पूछा तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके।
इस मामले में तरकुलवा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर साथ गये युवकों से पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस के अनुसार सीडीआर के माध्यम से लास्ट लोकेशन सुशील का विदिशा में मिला है। बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि घटना संज्ञान में है। उसे पर काम चल रहा है बहुत जल्द पुलिस इसका का पर्दाफास कर देगी।