वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट रोडवेज के सामने मंगलवार दोपहर के वक्त आम दिनों की तरह जाम लगा था। सड़क पर डग्गामार बस, ऑटो और ई रिक्शा चालक मनमाने ढंग से सवारियां बिठा रहे थे। वाहनों के हॉर्न से माहौल में बेचैन करनेवाला कोलाहल था। इस बीच पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल का वाहन दिन एक बजे अचानक आकर रुकता है, साथ में फोर्स भी थी। सीपी ने खुद सड़क पर उतर कर मनमानी कर रहे वाहनों को खदेड़ना शुरू कर दिया। यह देख चालक आधी भरी बस लेकर ही भागने लगे। खलासी पीछे दौड़ते नजर आए। ऑटो भी संपर्क मार्गों की ओर मुड़ गए।
सीपी ने सिगरा थाना प्रभारी को हिदायद दी कि किसी भी हाल में डग्गामार बसें रोडवेज की ओर न आ सकें। रोडवेज के अधिकारियों को भी बुलवाकर निर्देश दिया कि सड़क पर सरकारी बसें न खड़ी कराएं। बसें पटरी से दूर रोडवेज परिसर में ही खड़ी होनी चाहिए। देखते ही देखते चंद मिनटों में कैंट स्टेशन के सामने से ऑटो, ई रिक्शा और बसों की भीड़ लापता हो गई। यातायात भी दुरुस्त हो गया।
इसके बाद पुलिस आयुक्त इंग्लिशिया लाइन पहुंचे। चौराहे पर अवैध पार्किंग किये सवारी वाहनों में भागम-भाग मच गई। चालक इधर-उधर भाग निकले। इसके बाद पुलिस आयुक्त साजन चौराहा होते हुए सिगरा चौराहा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए कमच्छा पहुंचे। भेलूपुर चौराहा, रवींद्रपुरी मार्ग होते हुए लंका चौराहा पहुंचे। सिगरा, रथयात्रा, कमच्छा और भेलूपुर में चौराहे के आसपास जमे वाहनों को हटवाया। लंका में पटरी पर अतिक्रमण देख नाराजगी जताई और खुद ही हटवाया। ताकीद की कि अगली बार से अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसके बाद सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा, मंडुवाडीह चौराहा होते हुए लहरतारा के रास्ते वापस हुए। भिखारीपुर, मंडुवाडीह के पास भी अतिक्रमण को लेकर चेताया।
दोबारा अतिक्रमण न होने पाये
पुलिस आयुक्त ने संबंधित थाना प्रभारियों को ताकीद की कि दोबारा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। साथ ही दुकानदारों से भी कहा कि सुगम यातायात में सहयोगी बनें। दुकान के सामने वाहन पार्किंग नहीं कराने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, संबंधित थाना प्रभारी मौजूद थे।
बाकी अफसर और थाना पुलिस भी सक्रिय
पुलिस आयुक्त के सड़क पर उतरने की सूचना मिलते ही अन्य अफसर तथा थाना पुलिस भी सक्रिय हुई। सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. एस. चन्नप्पा ने मैदागिन चौराहा से बुलानाला तक भ्रमण किया। अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचे और अतिक्रमण को लेकर ताकीद की। भेलूपुर पुलिस ने खोजवा तिराहा से लेकर कामाख्या तिराहे तक अभियान चलाया। सारनाथ में तीन ऑटो सीज किये गये। दो दर्जन का चालान हुआ।
बाद में फिर जस के तस
मैदागिन पर अग्रसेन वाटिका के दौरान दिन में पुलिस ने वाहनों को हटवाया। कई दोपहिया को ई-रिक्शा पर लाद कर ले गई लेकिन शाम को फिर वही स्थिति रही। अग्रसेन वाटिका के आगे न केवल दोपहिया वाहनों का रेला रहा बल्कि रिक्शावाले कतार में खड़े रहे। कुछ तो उसी रिक्शे पर बैठे आराम फरमाते रहे।