संवाददाता। राजेन्द्र मानव।
पति से हुए मामूली विवाद के बाद नाराज पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने की नियत से कुएं में कूदी।
इस घटना में दोनों मासूम बेटियों की हुई मौत जबकि मां की जान बच गई।
घोरावल सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात में पति से हुए मामूली विवाद के बाद नाराज पत्नी ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने की नियत से कुएं में कूद गई। इस घटना में दोनों मासूम बेटियों की मौत हो गई, जबकि मां की जान बच गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने दोनों मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लिलवाही गांव निवासी अमरेश कोल अपनी पत्नी अरूणा और दो पुत्रियां 4 वर्षीय रीता और 9 वर्षीय बच्ची के साथ रहता था। सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे पति अमरेश व पत्नी अरूणा के बीच पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद नाराज पत्नी अपनी दो बेटियों रीता और बच्ची को लेकर घर के पास स्थित कुएं में कूद गई। बारिश के कारण कुएं में पानी भरा हुआ था जिससे दोनों बच्चियों की पानी में डूबकर मौत हो गई । जबकि मां अरूणा पानी के दबाव से ऊपर आ गई और कुएं की दीवार पकड़ कर बाहर निकल आयी और भीगी हुई हाल में घर पहुंची। जब घर वालों ने बहुत पूछा तब जाकर उसने घटना के बारे में बताया और खुद भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों शवों को बाहर निकलवा कर मंगलवार सुबह घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।