संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
लोगों ने पूछा आखिर कब मिलेगी जाम के झाम से निजात।
पिपरी थाना क्षेत्र में मुरधवा मोड़ से हाथीनाला मार्ग पर तीन अलग-अलग स्थान पर भारी वाहनों के मुख्य मार्ग पर खराब होने से रविवार की देर रात से शुरू हुआ जाम सोमवार की सुबह तक लगा रहा जाम।
रेणुकूट सोनभद्र। ओवरलोड वाहनों के संचालन से आये दिन लोगों को जाम का झाम झेलना पड़ता है नगर क्षेत्र के लोग आए दिन जाम लगने के कारण परेशानी झेल रहें हैं। पिपरी थाना क्षेत्र में मुरधवा से हाथीनाला मार्ग पर तीन अलग-अलग स्थान पर भारी वाहनों के मुख्य मार्ग पर खराब होने से रविवार की देर रात से शुरू हुआ जाम सोमवार की सुबह तक चलता रहा। इस जाम में फंसकर सैकड़ों लोगों को परेशानी हुई सोमवार की सुबह अपने कार्य पर जा रहे सैकड़ों मजदूर भी अपने काम पर नहीं पहुंच पाये। रविवार की देर रात मुरधवा से हाथीनाला के बीच तीन जगह पर वाहन खराब हो गए । सिंगल रोड की वजह से तभी से शुरू हुआ था जाम का झाम सोमवार की सुबह तक चलता रहा और इसमें फंसकर सैकड़ों लोग पूरी रात परेशान होते रहे ।हाथीनाला के कुछ आगे से लगा जाम सोमवार की सुबह पिपरी तक पहुंच गया। जिसकी वजह से इस जाम में कई बस भी रुक गई और उसमें बैठे यात्री परेशान होते रहे। तमाम बसें तो मुरधवा मोड़ से घूमकर दुद्धी होते हुए हाथीनाला से आगे की ओर निकली । इस दौरान पुलिस जाम छुड़ाने का प्रयास में लगी रही मगर रात होने की वजह से धीरे-धीरे गाड़ियां आगे निकलती रही। इस दौरान खराब हुए बड़े वाहन की वजह से सोमवार की दोपहर तक जाम धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा। पिपरी पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा जाम छुड़ाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन दोपहर तक जाम चलता ही रहा। रास्ते में खराब हुए वाहनों को बनाने के लिए मैकेनिक भी लग रहे। यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक उमेश वर्मा ने कहा कि तीन वाहनों. के अलग-अलग स्थान पर खराब होने से जाम लगा है । सिंगल सड़क होने की वजह से भी आए दिन जाम लग रहा है जब तक हाथीनाला से शक्तिनगर तक फोरलेन नहीं बन जाता तब तक समस्या रहेगी।