संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवटा के कमहरिया टोले की घटना।
गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के केवटा ग्राम पंचायत के कमहरियाँ टोले मे शौच के बाद पानी छुने गये युवक का पैर फिसलने से नहर मे डूब जाने से मौत हो गयी, घटना सायंकाल एंव रात्री के बीच आस-पास होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाबत बताया जा रहा है मृतक युवक एक दिन पुर्व घर से मारकुंडी के लिए किसी कार्य के लिए निकला था सायं को घर ना पहुंचने पर परिजनो द्वारा काफी खोजबीन के बाद कोई अता पता नही चल सका। रविवार की सुबह केवटा ग्राम पंचायत के कमहरिया टोले मे स्थानीय लोगो ने सुबह शव नहर के किनारे उतराता देखने पर हड़कंप मच गया जिसकी सुचना चोपन पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने आस-पास ग्रामीणो से मृतक के शव की शिनाख्त करायी तो मृतक की पहचान मोनू पुत्र स्व-गोविन्द उम्र 20 बर्ष निवासी टोला कोटिया ग्राम पंचायत अदलगंज के रूप मे शिनाख्त हुयी, इसके बाद परिजनो को सूचना दी गयी, परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक का शव को देखते ही रोने बिलखने लगे,चोपन पुलिस ने शव को पंचनामा कर अन्तपरिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिया है।