संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 23.08.2024 को आवेदक अमीन अहमद अंसारी पुत्र अकील अहमद अंसारी हाल पता प्राथमिक विद्यालय रगरम थाना कोन जनपद सोनभद्र द्वारा थाना कोन पर सूचना दिया गया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रगरम में स्थित प्राथमिक विद्यालय का रास्ता स्थानीय व्यक्तियों 01. मौलाना जहरुद्दीन पुत्र जसमुद्दीन अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष 02. जमशेर पुत्र तफज्जुल अंसारी उम्र करीब 60 वर्ष, 03. साबिर हुसैन पुत्र तफज्जुल अंसारी उम्र करीब 59 वर्ष निवासीगण ग्राम रगरम थाना कोन जनपद सोनभद्र द्वारा बांस बल्ली लगाकर अवरूद्ध किया गया है जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा है तथा विद्यालय में बच्चों को उर्दू पढाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना कोन पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-90/2024 धारा 196, 285, 121(1) बीएनएस बनाम 01. मौलाना जहरुद्दीन पुत्र जसमुद्दीन अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष 02. जमशेर पुत्र तफज्जुल अंसारी उम्र करीब 60 वर्ष, 03. साबिर हुसैन पुत्र तफज्जुल अंसारी उम्र करीब 59 वर्ष पंजीकृत किया गया । थाना कोन पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उपरोक्त तीनों अभियुक्तगण का चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत मा0 न्यायालय किया गया।