ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
दुद्धी सोनभद्र। प्रेम प्रसंग के मामले में मंदिर के पुजारी युवती से शादी करने से इनकार किया तो युवती ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराई जिसके बाद में दोनों परिवार के लोगों की आपसी सहमति और गांव के सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में दोनों का विवाह मंदिर में करा दिया गया। सोनभद्र के विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मंदिर के पुजारी का प्रेम संबंध गांव के ही एक युवती से पिछले चार साल से चल रहा था इस दौरान पुजारी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा जब युवती चार माह की गर्भवती हो गई, तब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो पुजारी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। युवती ने पुजारी के खिलाफ विण्ढमगंज थाना में प्राथमिक दर्ज कराई। दो दिन बाद दोनों परिवार के लोगों के बीच और स्थानीय गांव के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में दोनों परिवार में शादी के लिए राजी हुए। बाकायदा दोनों का विवाह स्थानीय राम मंदिर के परिसर में स्थित डीहवार बाबा के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस दौरान भाजपा के श्रवण सिंह गोड, मनोज मिश्रा, राकेश केसरी, सुमित सोनी, मुन्ना भारती, सुरेंद्र पासवान, मुन्ना लाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी, मुन्ना लाल गौतम, सुनील भारती, अमरेश भारती, मुन्ना यादव, मनीष मद्धेशिया मयंक जायसवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।