संवाददाता । विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पंचतत्व की रक्षा करने के लिए पांच संकल्प के साथ पवित्र पावन श्रावण माह में संतो के सानिध्य में निकली पंचदिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा आज सोन त्रिवेणी संगम गोठानी बाबा सोमनाथ से इस यात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी ने गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर व वृक्षारोपण करके गुप्तकाशी दर्शन यात्रा को रवाना किया यह यात्रा 751 किमी गुप्त काशी के प्रमुख स्थलों ऋषि मुनियों द्वारा पूजित स्थापित स्थलों प्रकृति संस्कृति पर्यावरण धर्म की रक्षा के लिए निकली गई है इस यात्रा में पूज्य संत समर्थ स्वामी श्री रामदास जी महाराज वलसाड गुजरात पूज्य संत महंत मणिराम दास जी महाराज हरियाणा उत्तराखंड पूज्य संत प्रेमनिधि जी महाराज वृंदावन, स्वामी श्री विजयनाचार्य जी महाराज श्री अयोध्या जी पूज्य संत स्वामी लोग प्रज्ञा गिरी जी महाराज मोहिनी बाबा स्वामी दयानंद जी महाराज नर्मदा पुत्र अघोरी संत नागेश्वर बाबा जी देवरिया से अरुण जी महाराज पंचमुखी महादेव के महंत लक्ष्मण दास जी व भारी संख्या मे संत मौजूद रहे उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता सोनभद्र जिले के प्रभारी अनिल सिंह विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विद्याशंकर पाण्डेय गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरि धर्मेंद्र कुमार पांडे राकेश देव पांडे शाहित भारी संख्या में भक्त लोग मौजूद रहे। विगत 10 वर्षों से गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संयोजक रवि प्रकाश चौबे के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई हैं