संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। अधिशासी अभियन्ता बिधुत बितरण खण्ड रावट्सगंज को उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने राबट्सगंज नगर में लग रहे स्मार्ट मीटर के साथ केबिल उपभोक्ताओ से लेकर लगाने के विरोध में ज्ञापन सौपा जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में विधूत विभाग के द्वारा बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है लेकिन केबिल उपभोक्ताओ से लिया जा रहा है जो नियम बिरूद्ध है कार्यदाई संस्था को उपभोक्ताओ से केबिल के साथ मीटर लगाने का प्रावधान है जो उपभोक्ताओ का शोषण है जिसपर रोक लगाने की मांग की रोक न लगने पर उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सारी जिमेवारी विधुत विभाग की होगी ज्ञापन के दौरान बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल जिला महामंत्री राजेश बंसल जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल नगर महामंत्री राजेश जायसवाल दिनेश गुप्ता आदि व्यापारी पदाधिकारी गण उपस्थिति थे।