संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र।नगर में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर समेत नगर के समस्त शिवालय व मंदिरों में सावन के दूसरा सोमवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालु ने भगवान शिव को जल चढ़ा रहे हैं। शिवालयों में बम भोले हर हर महादेव का उद्घोष सुनाई दे रहा है। नगर समेत जिलेभर में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है अमरनाथ गुफा अचलेश्वर महादेव मंदिर मां वैष्णो देवी एव क्षेत्र में स्थित सभी मंदिरों में स्थित बाबा का विशेष आरती श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंगला आरती की गई। वहीं भक्तों ने बाबा को गौरी शंकर परिवारों जनो के रूप में दर्शन दे रहे हैं। आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हुई हैं श्रद्धालु, भगवान शिव को जल चढ़ा रहे हैं
शिवालयों में बम भोले का उद्घोष सुनाई दे रहा है शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता वहीं शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर उन्हें जल अर्पित कर रहे हैं। मंदिर के कपाट सुबह चर बजे भोर से ही खोल दिए गए थे सावन के दूसरे सोमवार का उत्साह शिव भक्तों में देखा जा सकता है। भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए मंदिरों के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालु के द्वारा हर हर महादेव के नारे लगाने के साथ भगवान शिव से अपने उज्जवल भविष्य हेतु कामना कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से समयानुसार पुलिस डटीं रहतीं हैं।