संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र से एक युवक की बाइक को दिनदहाड़े चोरी कर चलते बने, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस चोपन थाना के हल्का पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सायं साढे चार बजे पीड़ित द्वारा उक्त घटना की सूचना पीआरवी पर फोन करके दर्ज कराया है जहां पीआरबी समेत चोपन थाना हल्का हल्का इंचार्ज मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए अग्रीम कारवाई में जुटी रही सूत्रों की मानें तो पन्नालाल पुत्र रामबरन गौड़ निवासी डहकूडंडी थाना चोपन अपने भाई अजय की बाइक लेकर पेट्रोल टंकी के सामने स्थित द्विब्यांस मेडिकल तेलगुडवा के पास बाइक को खड़ा कर अर्धनिर्मित मकान में काम कर रहा था उसी दौरान, एक युवक आकर होंडा साइन बाइक को दिनदहाड़े चोरी करके भाग निकला वहीं इस वाक्या को देख लोगों ने शोर मचाने लगे बहुत खोज बीन करते हुए इसकी सूचना घटना को पिडित युवक ने चोपन थाने व पिआरबी वाहन को फोन करके सूचना दिया।