संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के डोडहर ग्राम पंचायत में गुरुवार की रात्रि गरज चमक के साथ हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक बैल की मौत हो गई । पशुपालक उमेश पाल ने बताया कि गुरुवार की रात्रि उनका बैल बाहर बंधा हुआ था रात्रि में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बैल बज्रपात की चपेट में आ गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
पशुपालक ने तहसील प्रशासन को मामले से अवगत कराकर आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग किया है ।
इस बाबत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि बैल का पोस्टमार्टम कर दिया गया है वज्रपात से ही बैल की मौत हुई है ।।