संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के जरहाँ ग्राम पंचायत अंतर्गत पौतीपाथर में शुक्रवार को रेणुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग पर राखड़ ढोने वाली एक हाईवा ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को धक्का मार दिया जिसमें पिता व पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए जबकि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है । आनन फानन में तीनों को रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पिता व पुत्र की गंभीर अवस्था देख उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया जबकि महिला का इलाज जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमना निवासी छोटेलाल (40) पत्नी साधना (36) के साथ अपने पुत्र राम प्रकाश ( 6वर्ष ) का इलाज करवाने म्योरपुर जा रहे थे । इसी दौरान पौती पाथर के के पास विपरीत दिशा से आ रही एक हाईवा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे तीनों दूर जा गिरे । टक्कर मारने के बाद हाईवे मौके से फरार हो गया हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से तीनों घायलों को एनटीपीसी रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया जहां राम प्रकाश व छोटेलाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया जबकि घायल महिला का इलाज जारी है ।