संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री में गुरुवार को रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश से तीन बंधी टूट गई जिससे ऊपरी पानी नीचे एक निजी बांध में चला गया जिसके चलते निजी बांध भी टूट गया करीब चार एकड़ की क्यारी को मिट्टी एवम पत्थर ने पाठ दिया किसान रामशुशील यादव ने बताया की पिछले 20 वर्ष में ऐसा बारिश कभी भी नही हुआ था मैंने धान की रोपाई के लिए क्यारी में धान का नर्सरी किया था ऐसा बारिश का पानी आया कि पत्थर और मिट्टी से पूरा नर्सरी को पाठ दिया अब पता ही नहीं चल रहा है की नर्सरी कहां है बताया कि खेती किसानी करके मैं अपना एवम अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा हु अब घर और परिवार कैसे चलेगा बहुत परेशानी आ गई है। दूसरे किसान राजेश यादव ने बताया कि ब्लॉक स्तर से मनरेगा योजना के तहत मेरे खेत के ऊपर सरकारी बंधी का निर्माण कराया गया था करीब 3 वर्ष पहले बने बंधी में कभी इतना बारिश कभी जमा ही नही हुआ था कल की बारिश होने की वजह से ऊपर का बंधी पूरी तरह भर गई जो तोड़ते हुए नीचे मेरे क्यारी में आ गई व क्यारी को मिट्टी और पत्थर से पाठ दिया किसान ने बताया कि हम लोग धान गेहूं व सब्जी का खेती इसी तैयारी से करते हैं आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है की मिट्टी वह पत्थर को हटाकर पुनः फिर से क्यारी अपना बना पाए बताया की सरकारी बंधी का निर्माण मोलागत यादव के खेत में करीब 3 लाख 98 हजार की लागत बनी थी जो टूट गई जिसके कारण उसके नीचे किशुनकांती के खेत में दूसरा बांध भी टूट गया एवम श्रवण का भी सरकारी बंधा टूट गया तीनो बांध के टूटने से पानी इतनी भयावक हो गई की ऐसा लग रहा था कि मानो बादल फट गया हो किसने की बात पर अगर विश्वास करें तो उन्होंने बताया कि 8 से 10 फीट ऊंची पानी की यारी में चल रही है किसानकिसान राम शुशील यादव,राजेश यादव,राज कुमार यादव,श्रवण, किशुनकांती यादव,दिन दयाल,बैजू यादव,ज्याहिर यादव ने जिला अधिकारी का ध्यान इस द्वारा कृष्णा करते हुए उचित मुहावरे की मांग की है।