विशेष संवाददाता द्वारा।
महिला सशक्तीकरण की ओर एक कदम।
गाजियाबाद। भारत विकास परिषद के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर 10 जुलाई बुधवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक शाखा द्वारा सुई-धागा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन ग्राम दुंडेहेड़ा में किया गया। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिलाई प्रशिक्षण द्वारा महिलाओं को स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनाने की ओर शाखा की यह नेक पहल है। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन परिषद के प्रांतीय महासचिव कवित बंसल, प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्ता अग्रवाल और जिला महिला प्रमुख विभा सिंह ने फीता काटकर किया। शाखा अध्यक्षा अंजू तिवारी ने बताया कि इससे पहले दिनांक 27 जून को भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश जी के जन्मदिवस पर इस शाखा ने एक सिलाई मशीन एक ज़रूरतमंद बालिका को उसकी जीविका चलाने के लिए भी दी थी। कार्यक्रम सयोजक राहुल शर्मा एवं प्रभारी सुरेखा शर्मा ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित चलाने में अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता चेयरमैन अंकुर अग्रवाल सहित सीमा शर्मा शाखा सचिव, सीमा श्रीवास्तव महिला सयोजिका, राजेश अग्रवाल, संदीप शर्मा, प्रज्ञा बंसल, नेहा भार्गव, सीरत शर्मा, बीना अग्रवाल की उपस्थिति रही। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए परिषद के पदाधिकारियों की टीम समय-समय पर मॉनिटरिंग करती रहेगी।