संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 20 टैगोर नगर के डीह बाबा रोड गली समीप एक तेज रफ्तार टेलर अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। जिससे पति गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि पत्नि की मौक़े पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टेलर ने बाइक सवार दंपती अजीत गुप्ता उम्र 37 वर्ष पुत्र रामदास गुप्ता आज दोपहर 12:30 करीब अपने पत्नी लक्ष्मी गुप्ता उम्र 33 वर्ष के साथ कौवानाला स्थित कौशल विकास के तहत सिलाई प्रशिक्षण योजना से फार्म भरकर पति पत्नी अपने घर को वापस लौट रहे थे। तभी वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग के अनपरा मोड समीप स्थित रेलवे क्रासिंग पुल पर औड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर के दौरान पति घायल हो गया और पत्नी की मौक़े पर मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर शक्तिनगर की ओर फरार हो गया घटना की जानकारी पर आसपास के मौजूद लोगों द्वारा घायल महिला को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने घायल महिला को मृत्यु घोषित कर दिया । घटना मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अनपरा और रेनुसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए दुद्धी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है !