संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष स्मृति शेष महेंद्र प्रसाद पांडेय के द्वितीय पुत्र एवम अधिवक्ता नीरज पांडेय के अनुज डा पंकज पांडेय एवम डा पंकज पांडेय के चौदह वर्षीय युवा पुत्र के बीते 5 जुलाई को सड़क दुर्घटना में दिवंगत होने के कारण दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जी एस टी कार्यालय के बार कक्ष में दिन के 12 बजे एक शोक सभा आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बार के अध्यक्ष राजेश देव पांडेय ने एवम संचालन बार के महामंत्री फैजान अंसारी ने किया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओ की शांति एवम शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की ताकत और धैर्य प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि आज दिनांक 6 जुलाई 2024 दिन शनिवार को बार के सभी अधिवक्ता न्यायालीय एवम कार्यालीय कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे। सभा में अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र, अधिवक्ता उमपति पांडेय, अधिवक्ता अखिलेश कुमार पांडेय, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय,अधिवक्ता प्रदीप धर दिवेदी,अधिवक्ता राजेश कुमार अग्रवाल, अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।