संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर ( सोनभद्र ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल रिहंद इकाई में तैनात सहायक समादेष्टा ( अग्निशमन ) देवचंद के सेवानिवृत्ति पर रविवार को इकाई के जवानों द्वारा उनके आवास पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । बेहद हंसमुख वह मिलनसार व्यक्तित्व के धनी देवचंद ने कभी अपने पद का अभिमान नहीं किया साथी कर्मियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रीय लोगों का मनोबल भी उन्होंने हमेशा बढ़ाया है । इस दौरान अपने संबोधन में भावुक होकर उन्होंने अपने साथी कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के साथ एक परिवार की तरह कब समय बीत गया पता ही नहीं चला आगे उन्होंने कहा कि रिहंद में बताए गए पल हमेशा यादगार रहेंगे,यहां के क्षेत्रीय लोग काफी मिलनसार हैं जैसे हम देश सेवा करते हैं वैसे ही हमें नौकरी के दौरान आसपास के क्षेत्रीय लोगों की मदद भी करनी चाहिए । इस अवसर पर सीआईएसएफ रिहंद इकाई के अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।।