संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के मलिन बस्ती वार्ड नंबर दो में भटक कर बाहर से आई युवती को बस्ती वासियों द्वारा बाल गृह बालिका भवन के अधिकारीयों सुपुर्द किया गया सोमवार को शाम लगभग चार बजे नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर दो में शनिवार रात लगभग नौ बजे बारिश में बस्ती से गुजरती हुई झुलन टाली के निचे भटककर आई हुई युवती बैठीं हुई थी और आसपास के लोगों की नजर उस युवती पर पड़ी तो धिरे धिरे मुहल्ले की महिला इकठ्ठा हो गई जहा तत्काल इसकी सूचना डाला पुलिस को दी गई उक्त मुहल्ले में ही एक महिला के यहा रखकर खाने पिने का व्यवस्था करवाई गई जिसके उपरांत पूछ ताछ में युवती ने अपना नाम सोनी उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र महेश निवासी जुगैल थाना के दखिन क्षेत्र आसपास बताते हुए कहा कि हम अनिता सुनिता पिता अज्ञात के साथ हम आए हुए थे मुझे डाला बाजार में छोड़कर वह लोग वहा से कहीं चली गई जिसके बाद हम भटककर यहा आ गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला ने जुगैल थाना क्षेत्र के प्रधान दिनेश यादव से संपर्क कर बुलवाया गया लेकिन पहचान नहीं हो पाया जिसके उपरांत नगर पंचायत डाला बाजार वार्ड नंबर दो सभासद अवनीश देव पांडेय ने बाल गृह बालिका भवन को सूचना दी गई जिसके सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुधा गिरी सुपरवाइजर (महिला कल्याण विभाग) एव धर्मवीर सिंह को समस्त बस्ती वासियों समकक्ष भटककर आई युवती को सुपुर्द कर दिया गया। और युवती को बालिका गृह राबर्ट्सगंज लेकर चले गए।