संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन / सोनभद्र – थाना क्षेत्र के पटवध गांव स्थिति नहर में नहाने के दौरान एक किशोरी डूब गई। कुछ दूर पानी के तेज बहाव में बहने के दौरान आसपास के लोग तुरंत नहर में कूद कर किशोरी को बाहर निकाला और चोपन सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पूजा (16) पुत्री रामबाहाल देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही चोपन सीएससी के वार्ड बॉय द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक ओमप्रकाश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका की मां कमली देवी से घटना की बाबत जानकारी ली। कमली देवी ने बताया कि पूजा (16) पुत्री रामबाहाल पटवध गांव स्थित नहर में स्नान करते वक्त पानी में डूब गई थी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।