संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल सोनभद्र। स्थानीय नागर स्थित गल्ला मंडी के प्रांगण में समाजवादी व्यापार सभा द्वारा वीर महादानी व्यापारी व वैश्य समाज के आदर्श भामाशाह की जन्म जयंती मनाई गई। साथ ही उपस्थित जनों में मिठाईयां बाट कर दानवीर भामाशाह को याद करते हुए पुष्प चढ़ा कर नमन किया गया। समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रहरि काजु ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भामा शाह के जीवन के बारे में विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इतिहास में जब भी दानवीरों की बात होती है तो भामाशाह का नाम आदर से लिया जाता है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष रमज़ान अली अरविंद कुमार उमर, नितिन मोदनवाद, प्रशांत कुमार शिहि, राहुल उमर, अखिलेश वर्मा, पप्पू रौनियार, उर्मिलेश मिश्रा , श्याम जी उमर, राजन उमर, व अन्य दर्जनों व्यापारीगण उपस्थित रहे।