संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला पश्चिमी बसुधा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण मांग की गई
बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत कोटा के टोला पश्चिमी बसुधा के ग्रामीणों मुनिया देवी,फूलदईया पुष्पा देवी, ममता देवी, रामदुलारी देवी राजू सिंह, बंधु सिंह विजय कुमार विकास शिवपाल राम कुमार राकेश बच्चू ने सरकार व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए सड़क निर्माण करवाने की मांग किया बताया कि पहाड़ी से सटे लगभग 15 से 20 घर के रहवासी यहा निवास करते हैं जैसे बारिश का मौसम शुरू होता है तो हम सभी को आने जाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जहां बारिश होने के बाद तमाम तरह के जीव जंतु बाहर निकलते रहते हैं जिन्हें देख हर समय भय का माहौल बना होता है की कोई घटना ना घट जाए। जिससे क्षुब्ध होकर हम सभी लोग विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपनी समस्या को सरकार व जिलाधिकारी तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं रहवासी बचऊ ने कहा कि हमारी उम्र बितने को है सड़क बनने की राह ही देखते हैं लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है बारिश में ना जाने कितने बार फिसलकर गिर चुकें हैं जिसका दर्द आज भी शरीर में है रहवासी शिवपाल ने बताया कि जिस भी जन प्रतिनिधि से अपनी समस्या कहते हैं तो केवल आश्वासन ही देते है सड़क नहीं बनता है जिससे हम सभी बड़ी परेशान हैं
रहवासी महिला पुष्पा देवी ने कहा कि सड़क ना होने से बारिश में सबको बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है छोटे छोटे नाती पोता ऐसे ही पक्डडी रास्ते से आते जाते हैं डर लगा रहता है कि कोई जंतु ना काट लें। इस संबंध में कोटा प्रधान प्रल्हाद चेरो ने कहा कि उक्त सड़क को लेकर कार्य योजना में चढ़वा दिया गया बारिश के बाद बहुत ही जल्द सड़क बनवा जायेगा।