संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। बुधवार मध्य रात्रि को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के शहीद स्मारक से लगभग सौ मीटर खनन बैरियर डिवाइडर कटींग के पास रेनु कोट से डाला के तरफ तेज रफ्तार जा रही ट्रक WB11F1343 ब्रेकर से कूदकर अनियंत्रित होकर पलटी गई
जिसमें चालक श्रावण यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र जंगली यादव निवासी सबलपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर कैबिन में फंस गया जिसके उपरांत सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से बाहर निकालकर ऐम्बुलेंस से ईलाज हेतु चोपन अस्पताल भेजवाया गया है