सवाददाता। राजेन्द्र मानव।
सोनभद्र। जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव मे खेत में घुसे बछड़े के दो पैरों पर गांव के एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे गाय का एक पैर कटकर लटक गया और एक पैर टूट गया। मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर चालान कर दिया घटना की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और गहरा आक्रोश प्रकट किए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में बछड़े को पशु अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक प्रसून कुमार ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को कस्बा घोरावल निवासीगण गोविंद मोदनवाल, लवकुश केशरी व अनुराग अग्रहरी द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत गुरुवल के जय गोविंद मौर्य ने उसके खेत में टहलते हुए एक गौवंश को कुल्हाड़ी से वार कर बाएँ तरफ के दोनों पैर काट कर अधमरा कर दिया। ऐसा कुकृत्य हिंदू धर्म के खिलाफ उसके घृणित मानसिकता को दर्शाता है। मामले की जाँच कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल की गई और मामले से जुड़े आरोपित जय गोविंद मौर्य को हिरासत मे लेते हुए बुधवार को धारा 429 आईपीसी व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत उसका चालान किया गया।