संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अहिंसा सेवा पार्टी के अध्यक्ष जनसेवक विजय शंकर यादव ने जनहित मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर मांग की लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी जिसकी मौत या जन्म जहाँ हुआ है वहाँ की सरकारी संस्थाने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेगी। ऐसा नियम है।जैसे कि ग्रामीण अंचल में मौत प्रधान व ब्लाक स्तर से शहरी स्तर में जन्म मृत्यु नगर पँचायत इत्यादि स्तर पर। अहिंसा सेवा पार्टी जनता की परेशानी से आप को अवगत कराना चाहता है यदि कोई नागरिक मिर्जापुर का हो उसका मौत आकस्मिक सड़क दुर्घटना में कानपुर में हो जाता है। तो मिर्जापुर का शोकाकुल परिवार को कई बार मृत्यु प्रमाणपत्र लेने के लिए कानपुर जिला का चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे पीड़ित को आर्थिक मानसिक स्थित से गुजरना पड़ता है। यदि सरकार चाहे तो जनता को सहूलियत मिल सकती है उदाहरण जिस ब्यक्ति की दुर्घटना ग्रस्त मौत हुई है पुलिस उसकी पोस्टमार्टम एफआईआर पंचनामा इत्यादि प्रक्रिया करती है इस कागजाद को आधार मानकर पीड़ित परिवार अपने गृह जनपद के सरकारी संस्थानों से प्रमाण पत्र जारी करा जा सकता है।जिससे पीड़ित परिवार अनावश्यक परेशानी से बच सकता है।सरकार का जनहित में कार्य होगा।अहिंसा सेवा पार्टी ने पीड़ित परिवारों के दुःखो को संज्ञान में लेकर आपको पत्र व नेट साइडों के माध्यम से अवगत करा रहा है।