संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में लंगड़ा मोड़ डाला बारी में शिकायतकर्ता के शिकायत पर पत्थर खदानों की लखनऊ एव सोनभद्र की खनन विभाग के टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया, खनन क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा सोमवार दोपहर लगभग बारह बजे बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ डाला बारी में स्थित खदानों की शिकायत पर भूतत्व एवं खनिकर्म निर्देशालय लखनऊ/सोनभद्र की टीम के द्वारा पत्थर खदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया वहीं जांच के आने की सूचना पर पूरी तरह से खनन व क्रशर संचालकों द्वारा पूरी खदान बन्द कर दिया गया, अगर मानक के अनुरूप संचालित खदानें सही हैं तो टीम के आने के साथ ही खदानें क्यों हो जाती हैं बन्द यह जांच व चर्चा का विषय है.!