संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी में स्थित एक क्रशर प्लांट के कन्वेयर बेल्ट के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शाम लगभग 5:00 बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी में स्थित सोनान्चल स्टोन क्रेसिंग कंपनी क्रशर प्लांट पर कार्यरत मजदूर जगबंधन उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी बेल हत्थी किसी कारण वश अचानक कन्वेयर बेल्ट के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके उपरांत प्लांट के अन्य लोगों ने आनन-फानन में घायल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर अग्रीम कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया दिया जहा मृतक का भाई जगदीश निवासी बेल हत्थी के साथ अन्य परिजन मौजूद रहे।