संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
दुआ के लिए एक साथ उठे सैकड़ों हाथ,मांगी मुल्क में अमन चैन की दुआएं।
डाला सोनभद्र- ईद उल अजहा का त्यौहार डाला नगर में बड़े ही अकीदत के साथ मनाई गई। वहीं नगर में स्थित मस्जिद पर सोमवार की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ईद उल अजहा की नमाज अदा करते हुए मुल्क में अमन,चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।बकरीद के त्यौहार को लेकर हर तरफ खुशनुमा माहौल नजर आया तथा बच्चे,बूढ़े और नवजवान सभी के चेहरे पर पाकीज़गी की चमक दमक रही थी।डाला स्थित जामा मस्जिद में सोमवार की सुबह पुरे अकीदत और ऐहतेराम के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम जुबेर आलम ने खुत्बा और तकरीर के माध्यम से ईद उल अजहा के महत्व को समझाया।नमाज़ के बाद सभी ने एक साथ मिलकर देश में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ किया।नमाज के बाद एक दुसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद भी दी गई। इस सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवागत डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ डटे रहे।