संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। एन श्रीनिवास राव, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), एनटीपीसी लिमिटेड ने दिनांक 14.06.2024 को एनटीपीसी सिंगरौली के आगंतुक स्टेज – 3 प्लांट के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् उन्होंने विद्युत गृह के पुराने सेंट्रल स्टोर, स्टेज-1 ट्रैक हौपर, स्टेज-2 एफ.जी.डी., न्यू पी.ई.बी., यूनिट 1 व 6 कंट्रोल रूम, एवं स्टील यार्ड का भी दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की विद्युत प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए। एन श्रीनिवासा राव ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड कर्मचारियों के कल्याण के लिए सभी सक्रिय कदम उठा रही है एवं उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी लिमिटेड के प्रमुख एजेंडे पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली), एल के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), जोसफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (ए.डी.एम.), सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।