संवदादकता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड दाढ़ी बाबा होटल के पास बारी डाला खड़ी हाइवा में पिछे दुसरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर धक्का मारते हुए घुस गई, बामुश्किल से ट्रेलर के कैबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह लगभग 10:45 बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड के पास अनपरा से कोयला लोड कर चोपन के तरफ जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी ट्रेलर में जाकर धक्का मार दिया जिसके उपरांत कोयला लोड ट्रेलर चालक सुरेश जोगी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी दोसा राजस्थान फंस गया जहां स्थानीय लोगों ने बामुश्किल से चालक केविन से बाहर निकलवाते हुए घायल चालक को चोपन अस्पताल भेजवाया गया वहीं सूचना पाकर मौके पर डाला पुलिस व एसीपी पेट्रोलिंग टीम मौजूद रही।