संवाददाता। संजीव कुमार शुक्ला।
सोनभद्र। विकास समिति के तत्वावधान में तथाग्रामीण विकास समिति के सहयोग से बिरला इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सलखन ग्राम पंचायत रेडिया पटवध जनजातीय परिवारों के किशोरी एवं पुरुष तथा महिलाओं 139 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवाई दी गई स्वास्थ्य कैंप में लोगों के अंतर्गत सर दर्द बुखार सर्दी खांसी हड्डियों के दर्द टीवी तथा मलेरिया की जांच की गई एवं बीपी का चेकअप किया गया स्वस्थ शरीर में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन से डॉक्टर नंद कुमार डॉक्टर हिमांशु यादव आनंद यादव ने मूसली बीमारी एवं लूताप घात तथा मौसमी बीमारियों से बचने के लिए लोगों को बताया इस मौके पर संस्था के सचिव राजेश कुमार चौबे कोऑर्डिनेटर मुमताज अख्तर तथा रोशनी देवी बीना देवी चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे