संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर के शहीद स्थल बस स्टैंड डाला के पास नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर संतोष कुमार ऊर्फ बबलू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए लोगों में मिठाई वितरण किया गया वहीं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से विजयी हुई थी। नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वे पंडित जवाहर लाल नहेरू के बाद देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौ था। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इसलिए देश की जनता उन्हें पसंद कर रही है। इस दौरान भाजपा के संतोष कुमार उर्फ बबलू, मनोज शुक्ला, श्याम जी दुबे संदीप सिंह पटेल उर्फ मोनू संतोष त्रिपाठी मनिष तिवारी रिशु जयसवाल आलोक कुमार,राजू शुक्ला गुड्डू पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।