संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना बभनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-68/2024 धारा-363/376(3)/376(2)L/506 IPC व 3/4, 3/4(2), 5(K)/6 पोक्सो एक्ट में वांछित 02 नफर अभियुक्त 1.हरिचरण गोड़ पुत्र रामसुभग गोड़ निवासी ग्राम भँवर टोला मगरमाड़ थाना बभनी जनपद सोनभद्र, 2.अमीर सिह पुत्र मुन देव सिंह निवासी ग्राम भँवर टोला मगरमाड़ थाना बभनी जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर शीशटोला मेन रोड रम्पाकुरर तिराहे से आज दिनांक 10.06.2024 को समय करीब 04.20 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विवरण-*
1.हरिचरण गोड़ पुत्र रामसुभग गोड़ निवासी ग्राम भँवर टोला मगरमाड़ थाना बभनी जनपद सोनभद्र।
2.अमीर सिह पुत्र मुन देव सिंह निवासी ग्राम भँवर टोला मगरमाड़ थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय थाना बभनी सोनभद्र ।
2. उ0नि0 अभयनाथ सिंह यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
3. हे0का0 प्रदीप सिंह थाना बभनी सोनभद्र ।
4. हे0का0 रामआशीष यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
5. हे0का0 अमरनाथ जी थाना बभनी सोनभद्र ।
6. का0 मन्टू कुमार सिंह थाना बभनी सोनभद्र
।