संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
सोनभद्र। राष्ट्र एवं समाज हित में प्रिंटर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले रेणुकूट के युवा पत्रकार किशन पांडेय को मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास की जिला इकाई की ओर से रविवार को फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी उर्फ चाचा जी के रॉबर्ट्सगंज, अखाड़ा मोहाल स्थित आवास पर आयोजित एक लघु गोष्ठी में पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अंगवस्त्र, लेखनी, स्मृति चिन्ह और साहित्यिक पुस्तकें देखकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रिंट में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राष्ट्रवाद समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी । फोरम के जिला संरक्षक राकेश शरण मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता अत्यंत जोखिम भरा कार्य है और आज के इस विषम परिस्थिति में हम पत्रकारों को अपनी लिखनी का प्रयोग बहुत ही संजीदगी के साथ करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमाणिक व सत्य पर आधारित न्यूज़ को ही पत्रकार साथी स्वीकार करें और यह देखें कि वह न्यूज़ राष्ट्र समाज हित में सार्थक भूमिका निभा रही है या नहीं। उन्होंने किशन पांडेय की पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि निस्वार्थ से ऊपर उठकर श्री पांडेय अपनी कलम की धार को दोनों विधाओं में बड़े ही संजीदगी के साथ प्रयोग कर कर लोगों में लोकप्रियता हासिल करने का कार्य किया है। इस मौके पर ज्ञान दास कनौजिया, पंकज देव पांडेय, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, राम अनुज धर द्विवेदी, महेश द्विवेदी, ओम प्रकाश पांडेय सहित मीडिया से जुड़े कलमकार मौजूद रहे।