संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के आदेश के क्रम चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एसडीएम व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व मजिस्ट्रेट संतोष कुमार केसरी थाना प्रभारी रायपुर की मौजूदगी में थाना रायुपर पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा आज दिनांक 22/05/2024को समय करीब 16 :15 बजे बच्चा यादव पुत्र सुदामा यादव निवास दूबेपुर वैनी थाना रायपुर की परचून की दुकान के सामने पर चेकिंग के दौरान एक अर्टिगा कर की तलाशी से आगे के ड्रावर में रखे हुए 55000 रुपये नगद बरामद कर सीज किया गया। कार चालक (जिसका नाम धीरज चौबे है) द्वारा कोई कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा सके रूपयों के धारक धीरज चौबे को बरामदगी की रसीद संबंधी अनुगल्क ख 8 देकर वाहिदायत रुखसत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।