संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
अभियुक्तों के पास से चोरी करने के उपकरण हुआ बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर बहदग्राम कोटाबस्ती से चोरी की योजना बनाने वाले गिरोह के 04 नफर अभियुक्तगण 01.सनी साकेत पुत्र कृष्ण दयाल साकेत निवासी डहीगड थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल पता- नवजीवन बिहार सेक्टर नं0-03 विन्ध्यनगर थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 25 वर्ष 2. अजय लखेरा पुत्र स्व0 शिववर्मन लखेरा निवासी म0नं0-79 वार्ड नं0-41 बाबा होटल के सामने इंदिरा निवास कालोनी थाना वैढन जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 26 वर्ष 3. अंजनी कुमार साकेत पुत्र शीतल प्रसाद साकेत निवासी जमुआ रोड़ बैढन वार्ड नं0- 39 थाना वैढन जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 23 वर्ष 4. संदीप बसोर पुत्र पिण्टू बसोर निवासी सेक्टर नं0- 04 नवजीवन बिहार थाना विध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद पेचकश, एक अदद पिलास, एक अदद कटर, दो अदद हथौड़ा, एक अदद चाभी का गुच्छा, एक अदद लोहे की नुकीली मुड़ी व अभियुक्त सनी साकेत उपरोक्त के कब्जे एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-73/2024 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.सनी साकेत पुत्र कृष्ण दयाल साकेत निवासी डहीगड थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश हाल पता- नवजीवन बिहार सेक्टर नं0-03 विन्ध्यनगर थाना विन्ध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 25 वर्ष ।
2.अजय लखेरा पुत्र स्व0 शिववर्मन लखेरा निवासी म0नं0-79 वार्ड नं0-41 बाबा होटल के सामने इंदिरा निवास कालोनी थाना वैढन जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 26 वर्ष ।
3.अंजनी कुमार साकेत पुत्र शीतल प्रसाद साकेत निवासी जमुआ रोड़ बैढन वार्ड नं0- 39 थाना वैढन जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 23 वर्ष ।
4.संदीप बसोर पुत्र पिण्टू बसोर निवासी सेक्टर नं0- 04 नवजीवन बिहार थाना विध्यनगर जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 20 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.एक अदद पेचकश, एक अदद पिलास, एक अदद कटर, दो अदद हथौड़ा, एक अदद चाभी का गुच्छा, एक अदद लोहे की नुकीली मुड़ी व अभियुक्त सनी साकेत उपरोक्त के कब्जे एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 धर्मनाथ सिंह चौकी प्रभारी बीना थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 लालजी सरोज थाना शक्तिनग, जनपद सोनभद्र।
3.हे0का0 जय प्रकाश यादव थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
4.का0 निलेश कुमार चौकी बीना थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।