संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज में प्रबुद्ध जनों से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीश जी ने कहां की बौद्धिक वर्ग ही तय करता है राष्ट्रीय मुद्दे। वह नगर स्थित एक स्वतंत्र पत्रकार के आवास पर मंगलवार को देर शाम बुद्धिजीवियों से बौद्धिक संवाद कर रहे थे। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए यह भी कहा कि समाज का बौद्धिक तबका ही राष्ट्र के मुद्दों पर नजर रखता है, और उसी के अनुसार विमर्श करता है। यह कहना था । कहा कि यही वर्ग देश समाज का लक्ष्य और दिशा भी तय करता है। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह हम अपने परिवार की समस्याओं के प्रति चिंतित और जागरूक रहते हैं, उसी तरह देश के बड़े मुद्दों पर भी हम सबकी नजर रहती है। उन्होंने श्उदाहरण देते हुए बताया कि भले ही हम सोनभद्र में रहते हैं, लेकिन कश्मीर का मुद्दा हम सबके भी जेहन में था, धारा 370 हटने के बाद सिर्फ कश्मीरियों ने नहीं , हम सबने भी राहत की सांस ली ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय के प्राध्यापक भोलानाथ मिश्र ने असम और पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की नागरिकता मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि जब उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का प्रस्ताव पास हुआ तो पूरा देश मन ही मन प्रसन्न हुआ । स्वतंत्र मान्यता प्राप्त पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने कई अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भारत की नीतियों की चर्चा किया । इस अवसर पर बृजेश कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, दयाशंकर पांडेय और राकेश त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री चतुर्वेदी ने अम्बरीष जी को अंगवस्त्रम और पुस्तक भेंट कर उनका अभिनंदन किया।