संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
दुद्धी,सोनभद्र : कमलेश चेरो पुत्र गोपी उम्र 36 निवासी हुमेल दोहर का शव नगवा गांव के सामने कनहर नदी के बीच में शव पड़ा हुआ था दुद्धी और विंधमगंज की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच गंभीरता से कर रही है । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भेज दिया है पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।