संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथ गांव में एक युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। घोरावल कोतवाली व शिवद्वार चौकी क्षेत्र के बैजनाथ गांव निवासी रामविलास (22) पुत्र हीरामन और चार-पांच ग्रामीण गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सोमवार की देर शाम बैठे हुए थे। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां अपाचे बाइक लेकर आया और वहां बैठकर बियर पीने लगा। थोड़ी देर बाद रामविलास को छोड़कर बाकी सभी ग्रामीण वहां से चले गए। इसके बाद रामविलास अपने मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। इसी दौरान वहां मौजूद अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचा और पीछे से चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। हमलावर रामविलास पर दोबारा वार करता कि इसके पहले ही रामविलास ने हमलावर का हाथ पकड़ लिया और अपना बचाव करने लगा। इस बचाव में रामविलास का हाथ भी जख्मी हो गया। रामविलास के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात हमलावर वहां से बाइक लेकर भाग निकला। ग्रामीणों ने पास के आमडीह गांव में एक निजी अस्पताल में रामविलास को भर्ती कराया। उसका गला व हाथ जख्मी हुआ। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी शिवद्वार चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले में घायल रामविलास का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। उसका गला व हाथ चाकू से जख्मी हो गया है। इस प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध चाकू से मारकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच पड़ताल में पुलिस गंभीरता से लगी है और आरोपित की तलाश मे जुटी है।