संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला। ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी के बॉडी में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय लोगों से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है। चोपन विकास खंड के गांव बिल्लीमारकुंडी वार्ड 5 में बस्ती के बीच से होकर गुजर रही सड़क मार्ग के किनारे बनी नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गंदा पानी के बदबू से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गांव के राजेश, बृजेश, मनोज , सीताराम, शम्भू, संतोष सोनी, शाबिर, रियाज, सुधीर, अन्य ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 3 साल से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग से दो पहिया वाहन चालक, बच्चे व बुजुर्ग नाली के पानी में अक्सर फिसलकर गिरने से चोटिल हो जाते हैं। नाली का पानी काफी दिनों से सड़क पर बहने के कारण कहीं-कहीं गड्ढ़ा भी हो गया है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्राम सभा बिल्लीमारकुंडी के वार्ड नंबर 5 में पंचायती चुनाव के बाद निर्वाचित सदस्य का कोई पता नही है। बस्ती वालों के साथ बिकास का वादा भी फेल हो गया। ऐसे में ग्राम प्रधान ने तो कसम जैसे खाली है कि वार्ड नम्बर 5 में किसी प्रकार का सुधार नही कराना है। यहां न तो बीडीसी ही सुनते है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि। लगभग 3 वर्षो से यह वार्ड अक्सर उपेक्षा का शिकार हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नाली व सफाई के नाम पर ग्राम प्रधान भड़क जाते है। इस वार्ड में विकास का कोई आसरा नही है।