संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
तलाशी के मौके पर व्यय प्रेक्षक रहें मौजूद एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमों द्वारा 49.60 लाख रूपये की अब तक की गयी है बरामदगी।
सोनभद्र।लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु एफ0एस0टी0 टीमों द्वारा लगातार वाहनों की तलाशी की जा रही है, इसी क्रम में एफ0एस0टी0 टीम 8 द्वारा तेलगवा बार्डर शक्तिनगर पर वाहनों के तलाशी के दौरान 1 लाख 6 हजार 500 रूपये धनराशि की बरामद की गयी। एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमों द्वारा अब तक जनपद में कुल 49.60 लाख रूपये की जा चुकी है, जनपद में एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमें लगातार भ्रमणशील रहकर जॉच की कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। बरामदगी के मौके पर व्यय प्रेक्षक असलम हसन, उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, लाईजनिंग आफिसर ईश्वर चन्द्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार उपस्थित रहेें।