संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सामान्य प्रेक्षक एवं सीडीओ ने मतदान कार्मिकों से विभिन्न प्रश्न पूछ कर प्रशिक्षण प्रक्रिया से हुये संतुष्ट।
सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 व दुद्धी विधान सभा उप निर्वाचन,2024 को निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में मतदान अधिकारियों और कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क का सामान्य प्रेक्षक जी0 जया लक्ष्मी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किये, इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से प्रश्न पूछे और प्रशिक्षण प्रक्रिया से संतुष्ट हुये। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से विभिन्न प्रश्न पूछे जैसे सीआरसी क्या होता है, 17ए क्या है, 17सी कितने कापी में भरा जाता है, एएसडी सूची क्या होती है इस सूची के मतदाता का वोट कैसे कराया जायेगा, दो बैलेट यूनिट कैसे जोड़ी जायेगी एवं अन्य सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होने मतदान कार्मिकों से कहा कि वास्तविक मतदान प्रारम्भ करने से पहले टोटल बटन दबाकर देखा जायेगा की पोल शून्य है कि नही और उसे प्रथम मतदान के पहले 17ए रजिस्टर में सबसे पहले अंकित करके तब मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी, प्रशिक्षण केन्द्र पर विधानसभा दुद्धी के मतदान हेतु बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर का भी सामान्य प्रेक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान अवश्य करें। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि जनपद सोनभद्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न करायें, सभी पीठासीन अधिकारी एमपीएस ऐप डाउनलोड कर लें, आज के प्रशिक्षण में कुल 1824 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिसमें से 40 मतदान कर्मी बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहें, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने निर्देशित करते हुए कहाकि प्रशिक्षण मे अनुपस्थित कार्मिकों को 25 मई, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से प्रशिक्षण प्राप्त करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में यदि मतदान कार्मिक उपस्थित नहीं होते हैं, तो सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध कार्यालयाध्यक्ष द्वारा लोक प्रतिनिधित्व के सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला कृषि अधिकारी एच0आर0 मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0एस0 मौर्या, डी0सी0 मनरेगा रमेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।