संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल सोनभद्र। शनिवार की देर रात घोरावल कस्बे में टेलर के धक्के से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो कर टूट कर गिर पड़ा, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रविवार की शाम छह बजे तक भी बिजली विभाग आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया। वहीं केवली फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में भी शनिवार की रात लगभग 11 बजे से ही बिजली आपूर्ति न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उसी समय से आधे कस्बे में भी आपूर्ति नही रही।
शनिवार रात करीब 12 बजे एक टेलर घोरावल नगर में घुस गया, चांदी वाले मोड़ पर गाड़ी बैक करने लगा। टेलर की टक्कर से वहां गड़ा बिजली का खंभा टूटकर गिर पड़ा। संयोग से उस समय बिजली आपूर्ति बंद थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नही हुआ। खंभा गिरने से घोरावल नगर की बिजली आपूर्ति रुक गई। इसके बाद सुबह से लेकर देर शाम समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। उधर बिजली विभाग गिरे हुए क्षतिग्रस्त खंभे की जगह नया खंभा लगाने में जुटा रहा। उधर केवली फीडर से जुड़े खरुआँव, केवली, खुटहा, तिलौली, तिवारीपुर समेत दर्जनों गांवों में शनिवार की रात से ही कटौती रही। लोगों को अपने और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
शाम साढ़े छह बजे आधे कस्बे में आपूर्ति बहाल हो गई लेकिन जहां पोल टूटा था उन वार्डो में समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी।