संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के करमा थाना अन्तर्गत मगरदहा गांव में रविवार दोपहर मे तालाब के बाहर मगरमच्छ के दिखने से गांव मे सनसनी फ़ैल गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और मुक्खा फाल में सुरक्षित छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के मगरदहा गांव में रविवार की दोपहर दो बजे ग्रामीणजन छोटू प्रधान के घर के पास सरकारी तालाब के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने तालाब के बाहर एक मगरमच्छ को देखा। तालाब के बाहर ग्रामीण 6 फिट लंबे मगरमच्छ को देख कर हैरान रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसी ग्रामीण ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष कुमार वर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा व ओमप्रकाश की टीम मौके पर पहुंची। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मुक्खा फाल के कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि रविवार को मगरदहा गांव में तालाब के बाहर एक नर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया, जिसकी लंबाई करीब 6 फीट है। मगरमच्छ को मुक्खा फाल के दह में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।