सोनभद्र। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र के तत्वावधान में सोमवार दोपहर हिंदी साहित्य पत्रिका असुविधा संपादक रामनाथ शिवेंद्र के आवास पर वरिष्ठ साहित्यकार अजयशेखर के अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा समाजसेवा से जुड़े वरिष्ठ नागरिक राधा प्रसाद चौहान का सारस्वत अभिनंदन अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र माल्यार्पण साहित्य पुस्तकें लेखनी पुस्तिका सधनराशि देकर सारस्वत सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि धूमिल मुनीर बखस आलम नामवर सिंह बच्चन सिंह काशीनाथ सिंह से दौरान शोधकार्य आपका मधुर संबंध रहा है और आजीवन आपने शिक्षा समाजसेवा को समर्पित रहे। वाग्देवी वंदना दिवाकर मेघ ने किया। कौशल्या चौहान की रचना मंगल पाण्डेय जैसा अंगार हमें भी चाहिए, झांसी के रानी की तलवार हमें भी चाहिए काफी सराही गई। आयोजक प्रदुम्न त्रिपाठीएड ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर दिवाकर मेघ सुधाकर स्वदेशप्रेम दयानंद दयालू जयराम सोनी रामनाथ शिवेंद्र जगदीश पंथी राकेश शरण मिस्र धर्मेश चौहान आदि कवियों ने हास्य व्यंग गीत गजल मुक्तक छंद सवैया श्रृंगार वीर रस ओज सुनाकर वाहवाही बटोरी और लोगों को झूमने पर विबस कर दिया। संचालन अशोक तिवारी ने किया। काब्य गोष्ठी देर शाम तक लोग जमे रहे आयोजन देर शाम तक चलती रही।
कौन है पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकवादियों का मददगार? गुत्थी सुलझाने में जुटी NIA और ATS
पीलीभीत. बीते सोमवार पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आंतकी पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हुए थे. मुठभेड़ में ढेर हुए...