ब्यूरो चीफ सद्दाम कुरैशी।
सोनभद्र - शनिवार को उत्तर प्रदेश हाईस्कूल व इण्टर मिडिएट बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें गुरूद्वारा इण्टर कालेज के हाईस्कूल का रिजल्ट 91.82%व इण्टर का परिणाम 92% व विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा वहीं गुरूद्वारा इण्टर कॉलेज मे हाईस्कूल मे आकृति सिंह पुत्री अजय कुमार सिंह ने 91.83%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कृतिका कुमारी पुत्री पुरूषोत्तम लाल ने 90.33%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व शैफ हुसैन पुत्र मो.शाहिद हुसैन ने 90%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गुरूद्वारा इण्टर कालेज में इंटरमीडिएट परीक्षा में मानवीकीय वर्ग मे श्रेया जायसवाल पुत्री सन्तोष कुमार जायसवाल ने 77.06%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , दिव्यानी पाण्डेय पुत्री प्रशान्त पाण्डेय 76.02% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व आस्मीन पुत्री अब्दुल हकीम 76% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । वहीं वाणिज्य वर्ग में मेघना चक्रवर्ती पुत्री सोमा चक्रवर्ती 88.6%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अनुष्का पुत्री महेन्द्र प्रजापति ने 73.4%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व काजल मोदनवाल पुत्री शीतला प्रसाद ने 72.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान वर्ग में दिलीप कुमार पुत्र विमल प्रसाद ने 86.04% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रिचा गुप्ता पुत्री अर्जुन साव ने 80.04% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व स्मृति कुमारी पुत्री शिवेन्द्र कुमार साहनी ने 79.08% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | इस दौरान गुरुद्वारा इण्टर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार सुलख्खन सिंह, प्रबंधक सरदार सतनाम सिंह व प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों के सक्रिय योगदान की सराहना भी की ।